
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के कुचेसर चौपला और पिलखुवा के रेलवे रोड फाटक पर जल्द ही रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा जिससे लोगों को बड़ी संख्या में राहत मिलेगी। रेलवे विभाग और उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की टीम ने संयुक्त रूप से दोनों रेलवे फाटकों का सर्वे किया है। अब इसकी डीपीआर बनाने की तैयारी चल रही है। दोनों फाटकों के ऊपर रेलवे ओवरब्रिज बनने के बाद राहगीरों का समय बचेगा। साथ ही ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ेगी।
बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चोपला स्थित फाटक संख्या-62 से किठोर और मोदीनगर जाने वाले वाहन चालकों के साथ ही आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण गुजरते हैं। वहीं पिलखुवा की रेलवे रोड पर रेलवे स्टेशन के पास फाटक संख्या-82 पर बड़ी संख्या में लोग यहां से गुजरते हैं। यह शहर का मुख्य रास्ता है। फाटक लगने पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। लोगों का समय भी बर्बाद होता है। कई बार जनपद प्रतिनिधियों ने इसका मुद्दा अधिकारियों के समक्ष उठाया था। अब रेलवे ओवरब्रिज बनाने का फैसला लिया गया है। पिछले वर्ष निर्माण के लिए सर्वे भी हो चुका है। दोनों रेलवे फाटकों पर ओवर ब्रिज बनने से लोगों को राहत मिलेगी।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545
























