मुख्यमंत्री माटीकला कौशल विकास योजना के तहत प्रजापति व कुम्हार समाज के व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा

0
570








हापुड़,सीमन (सूवि) (ehapurnews.com): जिला ग्रामोद्योग अधिकारी हापुड़ राकेश कर्णवाल ने प्रजापति/कुम्हार समाज के व्यक्तियों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि जनपद में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के अंतर्गत 15 दिवसीय प्रशिक्षण योजनांतर्गत 25 इकाइयों का लक्ष्य शासन द्वारा प्राप्त हुआ है, जिसके अंतर्गत नि:शुल्क 25 इकाइयों को 15 दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत माटी कला के परंपरागत / वास्तविक कारीगरों को उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र ग्राम चोगावा नजीवाबाद बिजनौर पर आवासीय सत्र आयोजित किए जाएंगे । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में माटी कला की कलात्मक , सौंदर्य परख, सजावटी गृह उपयोगी वस्तुएं बनाने, मूर्तिकला चीनी मिट्टी के बर्तन , कसीदाकारी मृद भंडों का उत्पादन आदि का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। उक्त योजना में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार व्यक्ति जो निम्न योग्यता रखते हो आवेदन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण 15 दिवसीय है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिदिन ₹100 के दर से 1500/= रुपए प्रशिक्षुवृति प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्र पर पर शिक्षार्थियों के रहने तथा खाने की नि:शुल्क व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री माटीकला कौशल विकास (माटी कला शिल्पकारी प्रशिक्षण) योजना से लाभान्वित होने के लिए इच्छुक व्यक्ति, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो, जिनकी आयु 18 वर्ष से कम ना हो एवं साक्षर हो अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मौ0 शक्तिनगर, मेरठ रोड, हापुड़ में उपस्थित होकर अपने दो पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड मूल निवास प्रमाण पत्र, शिक्षा का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ दिनांक 10 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। एवं अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9149004019, 8383811499 पर संपर्क कर सकते हैं।

विश्वसनीयता के साथ कराएं Full Body Checkup, वह भी सबसे कम दामों पर: 7817982711






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here