हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मुदाफरा में एक गाड़ी सड़क से खेतों में जा गिरी। इस दौरान कार चालक मामूली रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर घायल को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल मंगलवार की सुबह नोएडा नंबर की एक ऑल्टो कार मुदाफरा गांव से गुजर रही थी। इसी बीच चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से उतरकर खेतों में गिर गई और क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क हादसे के दौरान कार चालक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है।