लावारिस वाहनों की नीलामी दो लाख बीस हजार में हुई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):वर्ष 2022 से 2024 तक के थाना हापुड़ देहात परिसर में खड़े 31 वाहनों का गुरुवार को नीलामी के माध्यम से निस्तारण कर दिया गया।
थाना हापुड़ देहात परिसर में वर्ष 2022 से 2024 तक के अभियोगों से सम्बन्धित लम्बित माल/लावारिस एवं सीजशुदा 31 वाहनों की नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया सम्पन्न हुई, जिसमें बोली दाताओं द्वारा सर्वाधिक बोली 2,20,500/-रुपये लगाई गई।नीलाम हुए वाहनो मे 29 वाहन दुपहिया तथा 2 वाहन चार पहिया वाहन शामिल है
निर्मला देवी इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए करें संपर्क: 8218393381
