हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : गौतम बुद्धनगर में श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी और गैंगस्टर की कार्रवाई को लेकर त्यागी समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते त्यागी समाज के लोगों ने गुरुवार को गढ़मुक्तेश्वर तहसील पर धरना देकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन न्यायिक तहसीलदार को सौंपा.
संजीव त्यागी के नेतृत्व में त्यागी समाज के लोग बड़ी संख्या में गढ़ के अंबेडकर चौपला स्थित गुरुद्वारा परिसर में इकट्ठा हुए जहां से वह गढ़ तहसील मुख्यालय पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूरे समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जो निंदनीय हैं. अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा. प्रदर्शन में प्रदीप त्यागी, मेजर भीष्म त्यागी, अरुण त्यागी, नकुल त्यागी, राजन, उज्जवल कुमार आदि उपस्थित रहे.
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
