त्यागी समाज ने भगवान परशुराम जंयती पर अवकाश घोषित करने की मांग की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय गालव त्यागी ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों न बुधवार को कलैक्ट्रेट पहुंच कर भगवान परशुराम जंयती पर सरकारी अवकाश तथा एचपीडीए द्वारा निर्माणाधीन गोल चक्कर का नाम भगवान परशुराम चौक रखने की मांग की। महासभा की ओर से निखिल त्यागी, सुधीर त्यागी, ज्ञानेंद्र त्यागी, मुकेश त्यागी आदि भगवान परशुराम के उद्घोष के साथ हापुड़ कलैक्ट्रेट पहुंचे और मांग के समर्थन में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया।