सस्ती शराब के चक्कर में फंसे दो नौजवान

0
465









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : दिल्ली से सस्ती शराब खरीद कर लाने के चक्कर में दो युवक आबकारी दल के हत्थे चढ़ गए। दल ने आरोपियों के कब्जे से 12 बोतल अंग्रेजी शराब व महिंद्रा मराजों गाड़ी बरामद की है।

आबकारी निरीक्षक गढ़ आशुतोष दुबे अल्लाहबख्शपुर के पास टोल पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे कि एक महिंद्र गाड़ी को जांच के लिए रोक लिया। आबकार दल ने गाड़ी से 12 बोतल शराब बरामद की है, जो दिल्ली से तस्करी लाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपी प्रवीण व हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

घर बैठे कराएं MAKEUP, DISCOUNT के साथ : 8218124225






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here