हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में शुक्रवार को एक डग्गामार बस और इको कार की भिड़ंत हो गई. दोनों वाहन चालक इस दौरान आग बबूला हो उठे और देखते ही देखते यातायात प्रभावित हो गया. मामला ततारपुर ओल्ड टोल टैक्स के पास हुए का है. राहत की बात यह रही इस हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ लेकिन वाहनों को खरोच जरूर आ गई जिससे दोनों वाहन चालक आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है इको कार में डग्गामार बस ने पीछे से टक्कर मार दी जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन दोनों वाहन चालकों पर गुस्सा सवार था हालांकि कुछ देर बाद मामला ठंडा हुआ और दोनों वाहन चालक अपनी मंजिल की ओर रवाना हुए.