हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपला पर नए फ्लाईओवर के नीचे गुरुवार को दो गाड़ियों की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। हालांकि सड़क हादसे के दौरान दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार एक गाड़ी बीवी नगर से कुचेसर चौपला तो दूसरी गाड़ी गाजियाबाद से गढ़ की ओर जा रही थी। जैसे ही दोनों गाड़ियां कुचेसर चौपला पर नए फ्लाईओवर के नीचे पहुंची तो दोनों गाड़ियों की भिड़ंत हो गई। राहत की बात यह रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर