VIDEO: कोहरे के कारण दो वाहन डिवाइडर पर चढ़े

0
95









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कोहरे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसका असर दृश्यता पर भी पड़ा है। कम दृश्यता होने के चलते शुक्रवार की भोर में जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर गोल चक्कर के पास दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए जिसमें दो वाहन विजिबिलिटी कम होने के चलते डिवाइडर पर जा चढ़े। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई। हालांकि वाहन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। मिली जानकारी के अनुसार एक पिक अप मेरठ से दिल्ली की ओर जा रही थी जैसे ही वह ततारपुर गोल चक्कर के पास पहुंची तो विजिबिलिटी कम होने की वजह से वाहन सीधे डिवाइडर पर चढ़ गया। हालांकि समय रहते चालक ने वाहन पर नियंत्रण पा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं ततारपुर गोल चक्कर के पास ही एक मारुति 800 भी डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन सवारों को बाहर निकाला जो पूरी तरह स्वस्थ हैं।

बता दें कि कोहरा बढ़ता जा रहा है आने वाले दिनों में कोहरा और भी ज्यादा बढ़ेगा। इसकी वजह से सड़क पर विजिबिलिटी ना के बराबर हो जाएगी। ऐसे में डिवाइडर तथा वाहनों की लाइट, रिफ्लेक्टर आदि होने से हादसों में कमी लाई जा सकती है।

 






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here