राशन के चावल के शक में पकड़े दो ट्रक

0
170
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



राशन के चावल के शक में पकड़े दो ट्रक

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ मंडी समिति ने मंगलवार को चावल से लदे दो बड़े ट्रकों को पकड़ लिया और मंडी समिति परिसर ले गए। समिति द्वारा की गई जांच के दौरान वाहन चालक कोई प्रपत्र नहीं दिखा सके। यह चावल हसनपुर से हरियाणा जा रहा था। पकड़े गए चावल पर लाखों रुपए मंडी शुल्क चोरी का अनुमान है। जानकारी के अनुसार अमरोहा के हसनपुर से अमन ट्रेडर्स के यहां से दो आयशर कैंटर में चावल लोड हुआ जो कि हरियाणा के यमुनानगर जा रहा था। हापुड़ मंडी समिति को सूचना मिली कि दो आयशर कैंटर मंडी शुल्क चोरी कर हरियाणा जा रहे हैं जिसके बाद सूचना को सटीक मान कर टीम ने दोनों ट्रकों को पकड़ लिया और मंडी शुल्क से जुड़े दस्तावेज मांगे जिन्हें दोनों ही चालक दिखा ना सके। इसके बाद दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर नवीन मंडी परिसर में लाया गया। मंडी सचिव नीलिमा गौतम ने बताया कि सप्लाई इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया गया और जांच कराई गई तो पता चला कि दोनों ही ट्रक मंडी शुल्क चोरी कर रहे थे। ऐसे में लगभग डेढ़ लाख रुपए का अर्थ दंड लगाया गया है।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457