हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): नैनीताल घूम कर वापस घर लौट रहे हापुड़ निवासी दो पर्यटक उस समय खाई में गिर गए जब वह रात के अंधेरे में शौच के लिए मल्लीताल में सड़क किनारे रुके और खाई में उनका पैर फिसल गया। दोनों दोस्तों का शोर सुनकर कार में बैठा तीसरा दोस्त बाहर आया और उसने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने 20 फीट गहरी खाई से दोनों को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी देवव्रत शर्मा पुत्र बीडी शर्मा, मुकेश कुमार पुत्र श्रीनिवास निवासी हापुड़ नैनीताल घूमने के लिए गए हुए थे जो रविवार को वापस लौट रहे थे लेकिन देर रात जैसे ही वह मल्लीताल धामपुर बैंड के पास पहुंचे तो दोस्तों ने गाड़ी को सड़क किनारे रोक लिया और देवव्रत व मुकेश शौच के लिए चले गए। अंधेरा होने की वजह से कुछ नजर नहीं आया और दोनों खाई में गिर गए जिसके बाद शोर सुनकर गाड़ी में बैठा तीसरा दोस्त बाहर आया और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पर्यटकों को बाहर निकाला।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606