
दो चोरी का खुलासा: महिला व बाल अपचारी सहित दो गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव पीपलेडा में गत दिनों हुई सनसनी खेज दो चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में एक बाल अपचारी समेत दो को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से सोने व चांदी के आभूषण व नगदी बरामद की है।
धौलाना के थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी। तभी सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध चोर ईदगाह पिपलेड़ा के पास यूपीएसआईडीसी चौकी क्षेत्र में घूम रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और एक महिला व एक बाल अपचारी को पकड़ लिया। महिला की पहचान नईमा पत्नी मारूफ के रूप में हुई है जो शहीद नगर साहिबाबाद, गाजियाबाद निवासी है और मूल रूप से ग्राम धोती थाना गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ की रहने वाली है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने वीवो कंपनी का एक मोबाइल फोन,17900 रुपए नकद, पायल, हार, अंगूठियां, हाथ फूल, बाजूबंद, कंगन तथा एक खाली थैला भी बरामद किया हैं। पूछताछ में महिला व बाल अपचारी पर विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
























