एलएलबी की परीक्षा में नकल करते दो छात्रों को पकड़ा

0
214







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में शुक्रवार को एलएलबी की परीक्षा के दौरान दो छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। एक छात्र और एक छात्रा पर्ची के माध्यम से नकल कर रहे थे जिन्हें कॉलेज के उड़न दस्ते ने पकड़ लिया।
कॉलेज के प्राचार्य नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी आदि की व्यवस्था की गई है। चेकिंग के बाद ही कॉलेज में भीतर परीक्षा के लिए प्रवेश दिया जा रहा है। शुक्रवार को प्रथम पाली में एलएलबी की परीक्षा के दौरान आंतरिक उड़न दस्ते के प्रभारी सुदर्शन त्यागी के नेतृत्व में एक कक्षा में चेकिंग से एक छात्र व छात्रा नकल करते पकड़े गए जिनके खिलाफ विश्वविद्यालय को सूचित किया गया है।

सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here