रेल यात्रियों से मोबाइल झपटने वाले दो झपटमार दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में यात्रियों से मोबाइल झपटने वाले दो आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। जीआरपी चौकी प्रभारी सचिन मलिक ने बताया कि 19 जून को मेरठ से प्रयागराज जा रही नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्री से दो युवकों ने हापुड़-कैली रेलवे स्टेशन के बीच मोबाइल झपट लिया था और मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित ने हापुड़ रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी चौकी पर शिकायत की थी। इसके बाद आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया। शनिवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर दोनों आरोपी घूम रहे थे जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान अर्जुन टैंक व करण उर्फ टोटल निवासीगण जसरूप नगर हापुड़ के रूप में हुई है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
