चंडीगढ़ से शराब लाकर ब्रांडेड कंपनी की खाली बोतल में रिफिल कर बेचने वाले दो तस्कर धरे
हापुड़, सीमन/अमित कुमार, संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस तथा स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी शराब की तस्करी कर उसे ब्रांडेड कंपनी की खाली बोतलों में रिफिल करके बाजार में बेचते थे। किस-किस ठिकाने पर आरोपियों ने शराब बेची यह सवाल बना हुआ है। होली से पहले की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 19 पेटी अवैध शराब बरामद की है जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। इसी के साथ पुलिस ने शराब पैक करने की ब्रांडेड कंपनी की बोतल, पव्वे के ढक्कन, सील मार्ग और स्टीकर बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी अवैध शराब को चंडीगढ़ से लाकर एनसीआर के विभिन्न जनपदों में ब्रांडेड कंपनी की खाली बोतल में रिफिल करके बेचते थे और आर्थिक लाभ कमाते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम योगेश पुत्र शिव कुमार गुप्ता निवासी साबुन गोदाम के पास बागपत रोड थाना टीपी नगर जनपद मेरठ और दिनेश पुत्र किशन लाल निवासी गोपाल रोड गली नंबर 2 रिठानी थाना परतापुर जनपद मेरठ हैं।
हापुड़ में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को टीम ने शुक्रवार को किठोर रोड पर असौड़ा की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी शातिर किस्म के तस्कर हैं जो कि बड़े-बड़े ट्रैवल बैग में खाली कट्टों में शराब पैक करके बसों में यात्रा कर अवैध शराब को छुपा कर लाते थे। पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है जिनके कब्जे से दो लाख रुपए कीमत की 19 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। इसी के साथ पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी की खाली बोतल आदि सामान भी बरामद किया है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

