बंद फैक्ट्री से चोरी करने वाले चौकीदार समेत दो दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम बृजमोहन पुत्र मुकेश निवासी गालंद पिलखुवा तथा इसरार पुत्र शौकत अली निवासी गांव हावल पिलखुवा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक गाटर, चोरी की एक गाटर को बेचकर प्राप्त हुए 1500 रुपए नकद बरामद किए हैं।
पिलखुवा पुलिस ने रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे खेतों में बिजली के खंभे के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बृजमोहन ने बताया कि वह बंद पड़ी फैक्ट्री में चौकीदार का काम करता है। यह फैक्ट्री 25 सालों से बंद पड़ी है। यहां पर मालिक आते नहीं है। उसी का फायदा उठाकर उसने अपने दोस्त इसरार के साथ फैक्ट्री में पीछे की तरफ बने लेबर क्वार्टर की छत को तोड़कर एक-एक करके लोहे के गाटर चोरी करके कबाड़ियों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाना शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
