सिगरेट की पेटी चुराकर भाग रहे दो दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मंडी पाटिया पर दो संदिग्ध ई-रिक्शा में लदी सिगरेट की पेटी चुराकर भागने की फिराक में थे तभी लोगों ने उन्हें दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मामला शनिवार का है जब स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध हापुड़ की मंडी पाटिया पहुंचे और उन्होंने एक ई-रिक्शा में लदी सिगरेट की पेटी को चुराने का प्रयास किया। तभी लोगों ने देख लिया। शोर मचाने पर अन्य लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और दोनों को दबोच लिया। आरोपियों की स्कूटी से लोगों ने शराब की बोतल भी बरामद की है जिसके बाद उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264