हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव अनवरपुर में रविवार को जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि खेत के रास्ते को लेकर यह झगड़ा हुआ। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
गांव अनवरपुर निवासी जयकेश कुमार पुत्र रिछपाल सिंह ने बताया कि 26 जनवरी रविवार की सुबह 9:00 बजे के आसपास गांव के कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो जिसने मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान आरोपियों ने अभद्रता भी की और मारपिटाई की जबकि पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में खेतों के रास्ते को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्ष द्वारा थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/10/laxmi-mart.jpeg)