हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर में दो पक्षों में कहासुनी हो गई जिसने विवाद का रूप ले लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर देहात प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित तोमर मौके पर पहुंचे जिन्होंने दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि सुमित और अरमान निवासीगण गांव श्यामपुर में पहले अच्छी मित्रता थी लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। दो वर्ष पूर्व हुई कहासुनी के बाद दोनों में लोगों ने समझौता करा दिया लेकिन दोनों में एक बार फिर रविवार को विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर गाली-गलौज हुआ और लाठी-डंडे निकल आए तथा मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लोगों को हिरासत में ले लिया जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की गई है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950