हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में एक धार्मिक स्थल की चार दिवारी करने के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया और चार दिवारी का निर्माण कार्य रुकवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में एक धार्मिक स्थल की चार दिवारी करने का मामला सोमवार को गर्मा गया। इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और चारदीवारी का विरोध करने लगे। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और हालातो को संभाला। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के सुमन कुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा दिया गया है। फिलहाल चार दिवारी के निर्माण पर भी रोक लगा दी गई है।
घर बैठे वाहनों में लगवाएं जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम: 8126293996