चोरी के माल सहित दो बदमाश धरे गये
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने दो बदमाशो को पकड़ कर एक सनसनीखेज चोरी का खुलासा किया है।
पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस धारा 454,380,411भादवि के तहत एक चोरी खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से चोरी की 05 गरारी, 06 बैरिंग तथा एक टूटा हुआ हैन्डपम्प बरामद किया है।आरोपी महावीर कालोनी गढ़मुक्तेश्वर का राकेश व ग्राम दौतई का सलमान है।पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।