दो चाकूबाज दबोचे

0
186







दो चाकूबाज दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से 02 अवैध चाकू बरामद किए है।आरोपी थाना जारचा के गांव उपारसी का अंकित कुमार व थाना जहाँगीराबाद के गांव गंगावास का विकास है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।

हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here