हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे दो कांवडिए जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र में करंट की चपेट में आ गए जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। कांवड़ियों की मौत से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी।
मामला बुधवार का है जब शिव भक्तों का एक जत्था कैंटर में सवार होकर हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। जैसे ही कैंटर बहादुरगढ़ क्षेत्र के देहरा कुटी में पहुंचा तो कैंटर की छत पर बैठे गोपीलाल व ललित पाल निवासीगण रूखी भगवानपुर नौसेना बुलंदशहर कैंटर की छत पर बैठे हुए थे जो कि ऊपर से गुजर रही टेंशन लाइन की चपेट में आ गए। हाई टेंशन तार की चपेट में आते ही दोनों बुरी तरह झुलस गए जिससे कांवड़ियों में अफरा-तफरी मच गई। दोनों शिव भक्तों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी।
फ्लाइंग हेलीकॉप्टर समेत बच्चों के खिलौने व सामान खरीदें: 9719606011
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700