दो निरीक्षकों के तबादले तथा 11 दरोगाओं को मिली नई तैनाती
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने जनपद के दो निरीक्षकों का तबादला कर पुलिस लाइन से 11 दरोगाओं को नई तैनाती दी है। जबकि एक महिला दरोगा को थाना कपूरपुर से परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया है। थाना हाफिजपुर में तैनात दरोगा शिवकुमार को नवगणित इंटर पोल सेल में तैनाती दी गई है। पुलिस प्रेस नोट के अनुसार अपराध शाखा के निरीक्षक संजय कुमार को गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली का अतिरिक्त निरीक्षक तैनात किया गया है। जबकि यूपी डायल 112 के निरीक्षक राजीव कुमार को अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है। थाना पिलखुवा के कालेज पुलिस चौकी के दरोगा संजय कुमार को थाना सिम्भावली भेजा गया है। इसके अतिरिक्त कप्तान ने यूपी डायल 112 से कांस्टेबल सोनवेंद्र सिंह का बहादुरगढ़ किया गया तबादला निरस्त कर दिया है।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
