
अवैध पटाखे बनाने वाले दो गिरफ्तार, तीन लाख की आतिशबाजी बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने अवैध पटाखे बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया है। बरामद किए गए पटाखों की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है। देहात पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शानू उर्फ शहनवाज पुत्र लियाकत निवासी पुराना बाजार गद्दापाड़ा जनपद हापुड़ व मंशूर पुत्र फतेह मोहम्मद उर्फ फतेह अली निवासी पुराना बाजार थाना हापुड़ नगर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार देहात पुलिस ने मोहल्ला इंद्रगढ़ी के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान 44 किलो 800 ग्राम काला पाउडर, 45 किलो सफेद पाउडर, अन्य विस्फोटक सामग्री व पटाखे बरामद किए हैं जिनकी कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है। दिवाली से पूर्व हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
























