हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मेरठ रोड पर एक स्कूल के छात्रों में मंगलवार को कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया. इस दौरान छात्रों के दो गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसों की बरसात कर दी. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बता दें कि एक स्कूल के छात्र छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे. इसी दौरान मेरठ रोड से रेवती कुंज जाने वाले मार्ग पर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर गाली-गलौज हुआ और छात्रों ने एक दूसरे पर लात-घूंसों की बरसात कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत कराने का प्रयास किया जिसके बाद छात्र भाग खड़े हुए.