हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन से त्योहार पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। अब दो त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। लखनऊ और बनारस के बीच 10 से 11 नवंबर को दोनों ओर से स्पेशल ट्रेनों का ठहराव मिला है जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार से सहरसा के बीच चलने वाली दो त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। 10 नवंबर को आनंद विहार से चलकर लखनऊ को जाने वाली गति शक्ति त्योहार स्पेशल ट्रेन का ठहराव भी हापुड़ रेलवे स्टेशन पर दिया गया है। गाड़ी संख्या 04494 10 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से चलकर शाम 6:14 हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। 12 नवंबर को लखनऊ से आनंद विहार के लिए रवाना होगी। वहीं आनंद विहार से वाराणसी के लिए 11 नंबर को गाड़ी संख्या 04498 का संचालन किया जाएगा जो सुबह 10:00 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना होगी जबकि वाराणसी से 12 नवंबर को आनंद विहार के लिए चलेगी।
हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093