अवैध खनन में लिप्त दो डंपर सीज
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में रात के समय अवैध खनन करने वाले डंपरों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। अवैध खान में लिप्त डंपरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मिट्टी से भरे एक डंपर और एक खाली डंपर को सीज किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस बीती रात क्षेत्र में अभियान चला रही थी। तभी उसने मिट्टी से भरे एक डंपर को रोका। उससे जरूरी कागजात मांगे तो वह जरूरी कागजात नहीं दिखा पाया। उसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मिट्टी से भरे एक डंपर तथा खाली डंपर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सीज कर दिया।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600
