सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज छिजारसी में दो दिवसीय परीक्षा

0
296







सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज छिजारसी में दो दिवसीय परीक्षा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ग्राम भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज छिजारसी (पिलखुवा) हापुड़ में दो दिवसीय परीक्षा -” सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा-2025″ का आयोजन किया गया। जिसमें जिला हापुड़ के 14 विद्यालयों के 58 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक विकास पुण्डीर (प्रधानाचार्य ग्राम भारती) एवं केन्द्र पर्यवेक्षक श्रीमान रविन्द्र सिंह (संभाग निरीक्षक जनशिक्षा समिति) की अध्यक्षता में सम्पन्न कराई गई। परीक्षा प्रमुख मनोरमा गौड़, वीरभद्र, प्रदीप कुमार एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here