
हापुड़ जनपद के मंदिरों में चोरी करने वाले दो बदमाश हुए लंगड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस और कार सवार तीन बदमाशों के बीच हुआ एक सशस्त्र मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलो सहित तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है। घायलों को अस्पताल में इलाज हेतु दाखिल करा दिया गया है। पुलिस ने पकडे गए बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, मंदिर के घंटे तथा चोरी करने के औजार व घटना में प्रयुक्त एक आई-20 कार बरामद की है।मुठभेड़ में घायल बदमाश योगी की पुलिस के आगे हाथ जोड़ कर माफी के लिए गिड़गिड़ाते नजर आए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि बुधवार की तड़के थाना हाफिजपुर पुलिस बृजनाथ पुर नहर क पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि पुलिस ने एक आई-20 कार को रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार लोग पुलिस ने फायर करते हुए भाग खड़े हुए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। जिससे बुलंदशहर के दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों सहित तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश जनपद बुलंदशहर देहात कोतवाली के गांव गिनोरा शेख के आस मौहम्मद व सद्दाम खान (दोनों घायल) तथा घायलों का साथी योगेश है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने थाना हाफिजपुर व बाबूगढ़ क्षेत्र के मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया है।
अप्सरा साडीज़ से खरीदें साड़ी, लहंगे, सूट व लांचे का लेटस्ट कलेक्शन: 9997358158
























