
नूरपुर गोलीकांड में दो सगे भाई गिरफ्तार, सात फरार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर में रविवार की रात हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिन्नू उर्फ प्रेमपाल व संजय निवासीगण गांव नूरपुर को गांव काकौड़ी के पास स्थित एक नलकूप से गिरफ्तार कर लिया है जबकि अभी सात आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
ज्ञात हो कि गांव नूरपुर निवासी सुंदर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि रविवार की शाम करीब 4:00 बजे उसका बेटा अमन बुग्गी लेकर गांव जा रहा था। रास्ते में ट्रैक्टर हटाने को लेकर गांव निवासी संजय के पुत्र अर्पित ने उसके बेटे को पीटा था। इसके बाद रात करीब 8:30 बजे एक बार फिर संजय, अर्पित, श्रवण, प्रेमपाल, अक्षय, अमित, भूरे ने उनके चचेरे भाई जगदीश को घेर लिया था और मारपीट की थी। जगदीश के शोर मचाने पर उनका बेटा निखिल, आयुष, अनुज, रवि, विजय, संत सिंह व माही उन्हें बचाने आए थे। आरोपियों ने अपने मकान की छत से लाइसेंसी व अवैध असलहों से उन पर फायरिंग की थी। इसमें पांच को छर्रे लगे थे। कुल मिलाकर आठ लोग घायल हुए थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया और दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365




























