
किशोरी का अपहरण करने के मामले में दो पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मोदीनगर रोड पर स्थित एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने दो युवकों पर उसकी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सोनू व रिंकू प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
महिला ने बताया कि बताया कि वह अपने परिवार के साथ हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित एक मोहल्ले में रहती है। सोनू निवासी गांव फफराना मोदीनगर जिला गाजियाबाद व रिंकू प्रधान निवासी मुरादनगर जिला गाजियाबाद का आना-जाना था। दोनों 16 अक्टूबर की दोपहर करीब 3:00 बजे सामान दिलवाने के बहाने उसकी 14 वर्षीय पुत्री का अपहरण कर बाइक पर ले गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
























