हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के गांव सिकंदरपुर काकौड़ी में दीपावली की रात को एक युवक अर्जुन की हुई हत्या के आरोप में पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल तथा दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बुधवार को हत्यारोपियों को जेल भेज दिया।पुलिस ने बताया कि गांव सिकंदरपुर काकौड़ी के सौरभ व सुक्के उर्फ पंकज ने दीपावली की रात को घर में घुसकर अर्जुन पर गोली चला दी जिस कारण अर्जुन की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट में नामजद गांव सिकंदरपुर काकौड़ी के सौरभ व सुक्के उर्फ पंकज को उपेड़ा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण अर्जुन उनके परिवार का मजाक उड़ाता था जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सका और मौका पाकर अर्जुन को गोली मार दी।