हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना संभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में ईंख के खेतों में सोमवार की सुबह साहिल निवासी गांव बक्सर का शव पड़ा मिला था जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि साहिल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दानिश और चिराग है जो कि साहिल को अपने साथ ले गए थे।
साहिल पुत्र इजाजु को गांव के ही दानिश और चिराग अपने साथ कहीं ले गए। इसके बाद साहिल वापस नहीं लौटा। जब परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जिसके बाद मृतक साहिल के भाई ने बताया कि दानिश और चिराग उसके भाई को ले गए हैं जिसने हत्या की आशंका जाहिर की जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और साहिल के शव को सोमवार को खेतों से बरामद किया। साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214