छप्पर में आग लगने से दो पशुओं की जलकर मौत

0
451








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव गंदू नंगला में सोमवार को मूलचंद पुत्र गजराज के मकान के पास एक छप्पर में आग लग गई जिससे दो पशु जिंदा जल गए जिनकी मौत हो गई और दो झुलस गए। सूचना पर दमकल विभाग तथा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव गंदू नंगला में सोमवार को एक छप्पर में आग लग गई जिससे तीन पशु जिंदा जलकर मर गए जबकि दो झुलस गए। सूचना पर दमकल विभाग तथा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
गांव गंदू नगला में सुभाष कुमार और मूलचंद पुत्र गजराज अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह पशुओं को पालकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। मामला सोमवार की दोपहर का है जब अहाते में अपने पशुओं को बांधकर घर पहुंचे तो कुछ मिनट बाद ही अहाते में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया लेकिन छप्पर में बंधे पशु आग की चपेट में आ गए जिनमें से तीन की मौत हो गई जबकि दो को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया। दमकल विभाग की टीम तथा पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं मृत पशुओं को पोस्टमार्टम करा दिया गया है और राजस्व विभाग को सूचना दी गई है।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here