ऑटो में बैठे कपड़ा व्यापारी के बैग से ढाई लाख रुपए चोरी

0
300









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी कपड़ा व्यापारी पीयूष गोयल के ढाई लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से न्याय के लिए गुहार लगाई है.
पिलखुवा के मोहल्ला शिवाजी नगर के रहने वाले कपड़ा व्यापारी पीयूष गोयल का कहना है कि 11 अगस्त को वह छिजारसी टोल प्लाजा पर सवारी का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच ऑटो में बैठकर पिलखुवा के लिए रवाना हुए. ऑटो में तीन सवारियां पहले से ही बैठी हुई थी. पीयूष का कहना है कि उनके पास दो बैग थे जिनमें करीब ढाई लाख रुपए रखा हुआ था. ऑटो चालक ने बैग पीछे रखवा दिया. इसी बीच सवारियों ने व्यापारी से बातचीत शुरू कर दी. कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद चालक ने ऑटो खराब होने की बात कही और व्यापारी को उतार दिया. जब वह घर पहुंचा तो देखा कि बैग खाली थे. व्यापारी ने कार्रवाई की मांग की है.

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here