हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आर्य समाज हापुड़ में सोमवार को लोगों को नि:शुल्क तुलसी के पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया।
विधायक विजयपाल आढ़ती ने तुलसी के पौधे का वितरण कर कहा कि तुलसी एक ऐेसा पौधा है जिसमें रोग से लडऩे की शक्ति है और उसके पत्तों का नियमित सेवन करने से रोग दूर भागता है। महिलाओं व पुरुषों ने श्रद्धा के साथ तुलसी के पौधे ग्रहण किए। इस मौके पर आनंद आर्य, नरेंद्र आर्य व अनुपम आर्य उपस्थित थे।
शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें:-

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888
