टीएसआई ने लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में लगे कार्तिक पूर्णिमा मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यातायात पुलिस लगातार नियमों के प्रति जागरूक कर रही है। इसी क्रम में टीएसआई ओंकार सिंह सहरावत ने श्रद्धालुओं को जागरूक किया और उन्हें पर्चा वितरित किया। साथ ही नियमों के प्रति अवगत कराया और बताया कि वाहन चलाते समय स्टंटबाजी ना करें और ना ही मोबाइल का प्रयोग करें। ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है। जान भी जा सकती है।
टीएसआई ओंकार सिंह सहरावत यातायात पुलिस कर्मियों के साथ श्रद्धालुओं को यातायात नियमों के प्रति अवगत करा रहे हैं। उन्हें जागरूक कर रहे हैं। सड़क सुरक्षा माह के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। सड़क हादसों के दौरान लोगों की जान चली जाती है। सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान यातायात पुलिसकर्मी मेले में पहुंचने वाले लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। मेला स्थल पर पहुंचे श्रद्धालुओं को एक साथ बड़ी संख्या में अवगत करा रहे हैं। साथ ही परचे भी वितरित कर रहे हैं।
वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996