हापुड़: अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है परन्तु धंधेबाज बाज नहीं आ रहे हैं। बीती रात अवैध परिवहन की सूचना पर विभाग द्वारा हापुड़ के ग्राम ददायरा फ्लाईओवर के पास चल रहे अवैध भराऊ की जांच की गई। जांच में मिट्टी लाते हुए एक डम्पर से मिट्टी भराऊ के पेपर मांगे गए जिस पर उसने सरकारी काम की परमिशन कॉपी दिखाई। सरकारी काम की आड़ में अवैध भराऊ करने पर उसे पकड़कर हापुड़ देहात थाने पर खड़ा किया गया।
तहसील हापुड़ के ग्राम बड़ोदा सिहानी में भी चल रहे खनन को रोका गया और 1 ट्रैक्टर को पकड़कर थाना हाफिजपुर में खड़ा किया गया है। जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि “जनपद में कहीं पर भी अवैध खनन होता हुआ पाया गया तो कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।”
फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106:
