ट्रक चालक ने किया युवती के अपहरण का प्रयास, पुलिस ने पकड़ा

0
219









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात को सड़क किनारे खड़ी युवती का ट्रक चालक ने अपहरण करने का प्रयास किया। इस दौरान युवती ने शोर मचाया जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और आरोपी चालक को छिजारसी टोल के पास पकड़ लिया। इस दौरान ट्रक चालक ने टोल का बेरियर भी तोड़ दिया।
गंगानगरी निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी अमरोहा में नौकरी करती है जो कि रोजाना की तरह मंगलवार की शाम को ड्यूटी कर वापस घर लौट रही थी। जैसे ही वह ब्रजघाट में हाईवे पर बस से उतरी तो पीछे से पहुंचे चालक ने ट्रक रोक कर पास बुलाया। आरोपी ने जबरन युकवती को ट्रक में बैठने की कोशिश की। इस बीच पीड़िता ने शोर मचा दिया तो आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले से अवगर कराया। पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और अन्य थानों की पुलिस फोर्स को भी मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद छिजारसी टोल प्लाजा के पास आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here