हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में शुक्रवार को मिली दिल्ली निवासी त्रिलोक सिंह की लाश की जांच में एक नया मोड़ आया है। मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि एक मिनी कैंटर में त्रिलोक का शव लाया गया जिसे वहां पर उतारकर कैंटर सवार फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की जांच जिसमें सामने आया है कि एक मिनी कैंटर में त्रिलोक का शव लाया गया जिसे कैंटर सवार सड़क पर उतारकर फरार हो गए। पुलिस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है। बता दें कि त्रिलोक दिल्ली पुलिस में रिटायर्ड दरोगा का बेटा था जो अपने घर से गंगा स्नान के लिए तीन दोस्तों संग निकला था जिसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333
