अहमदाबाद के विमान हादसे के शिकार दिवंगत को श्रध्दासुमन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):एलायंस क्लब हापुड़ महक के तत्वावधान में संस्था के पदाधिकारियों ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में दिवंगत आत्माओं को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अध्यक्ष सारिका गुप्ता ने कहा कि हम सभी को इसका अत्यंत दुख हैl
भगवान उन दिवंगत आत्माओं को शान्ति दे और उन के परिवारजनों को दुख सहने की शक्ति दे l
अध्यक्ष सारिका गुप्ता, सचिव बबीता शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनीता स्वामी सहित रुबीना महेश्वरी,डॉ सुनीता शर्मा,संगीता, विनीता, वृंदा, अल्का, सरिता, प्रेरणा,शालू,बीना,ज्योति, गीता, जागृति,अंजलि उपस्थित रहे l
हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646
