कागजों में व्यापार करने वाली यूएचएम एलॉयज कम्पनी की विभाग को मिल रही थी शिकायतें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम ने जनपद हापुड़ के धौलाना की मसूरी-गुलावठी रोड पर औद्योगिक क्षेत्र में स्क्रैप का काम करने वाली एक कंपनी पर छापामार कार्रवाई की थी। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने 1.13 माल का सीज कर दिया था और मौके पर 32 लाख रुपए भी जमा कराए थे। बताया जा रहा है कि कंपनी की शिकायत की जा रही थी। शिकायतों के आधार पर टीम ने जांच की और उसके पश्चात यह कार्रवाई की है।
औद्योगिक क्षेत्र में स्थित लोहे के स्क्रेप को गला कर सील्लीयां बनाने वाली कंपनी यूएचएम एलॉयज के जीएसटी के इनपुट टैक्स क्रेडिट के संबंध में शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद टीम ने गहनता से जांच की। बताया जा रहा है कि कंपनी कागजों में ही सामान की खरीद फरोख्त कर इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठा रही थी जिसके बाद टीम ने 1.13 करोड़ का सामान सीज कर दिया जबकि 32 लाख रुपए मौके पर जमा कराए थे।
पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511
