VIDEO: चौधरी अजित सिंह की श्रद्धांजलि सभा में हापुड़ के कार्यकर्ता भी हुए शामिल

0
294
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : बागपत के छपरौली में रविवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या से हापुड़ के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। रालोद के युवा जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ता छपरौली पहुंचे और चौधरी अजित सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। अशोक त्यागी ने बताया कि इस मौके पर जयंत चौधरी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि वह चौधरी अजित सिंह की पगड़ी झुकने नहीं देंगे।
हवन से सभा की शुरूआत की गई। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने हवन में आहुतियां दी। मंच पर पहुंचकर सभा में उमड़ी भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद जयंत चौधरी को पगड़ी बांधी गई। रालोद हापुड़ के युवा जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी ने बताया कि 36 खाप पंचायतों ने पगड़ी बांधी और इस दौरान करीब छह लाख लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़ से सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी छपरौली पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here