पिलखुवा में बंदरों का जबरदस्त आतंक
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के नगर पालिका पिलखुवा क्षेत्र में बंदरों के आतंक से नगर के लोग परेशान है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका इसको लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। रोजाना करीब एक दर्जन लोगों को बंदर हमला कर घायल कर रहे है। नगर के लोगों ने कई बार बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।
नगर पालिका में 25 वार्ड आते है। हर एक वार्ड में बंदरों का आतंक है। मोहल्ला कृष्ण गंज में भी बंदरों का ज़बरदस्त आतंक है। यहां के रहने वाले लोगों का कहना है कि कई बार इस संबंध में नगर पालिका से शिकायत की जा चुकी है लेकिन नगर पालिका ने कोई समाधान नहीं निकाला है। नगर पालिका के अधिकारी बंदरों को पकड़ने का आश्वासन देते है लेकिन धरातल पर काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हमारी समस्या का समाधान करें नहीं तो मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत की जाएगी।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483
