हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन गुरुवार की रात छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस ने जबरदस्त चेकिंग की और संदिग्धों से पूछताछ की। दरअसल कुछ दिन पहले रेलवे विभाग को मिली लश्कर-ए-तैयबा की धमकी में 26 नवंबर को हापुड़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार की रात स्टेशन पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया और ट्रेन प्लेटफार्म पर चेकिंग की। दिनभर पुलिस गश्त पर रही। डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
30 अक्टूबर को स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह को डाक द्वारा एक पत्र मिला था जिसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर मोहम्मद आमिर के नाम से इस पत्र में 26 नवंबर को हापुड़, खुर्जा, फिरोजाबाद समेत करीब आधा दर्जन रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके चलते चेकिंग अभियान चलाया गया। शुक्रवार को भी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
OFFER: “चाप” के साथ “चाट” FREE || 8979755041

