जिले में 63 स्थानों पर विद्युत लाइन पर गिरे पेड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शुक्रवार की रात आई आंधी के कारण जगह-जगह तारों पर पेड़ गिरने की सूचना प्राप्त हुई। शनिवार को विद्युत कर्मियों ने जब सर्वे किया तो पता चला कि 63 स्थानों पर विद्युत लाइन पर पेड़ टूटकर गिरे हैं। वहीं दर्जनों स्थानों पर तार टूटे हुए हैं। 27 विद्युत पोल भी टूटे हुए हैं जिन्हें दोपहर तक दुरुस्त कर पावर सप्लाई शुरू की गई जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।
जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान जगह-जगह विद्युत लाइन और विद्युतपोल क्षतिग्रस्त हो गए। तारों पर पेड़ गिर गए जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। हापुड़ की नगर पालिका परिषद के परिसर में भी तारों पर पेड़ गिर गए। ऐसे में तार क्षतिग्रस्त हो गए। विद्युत विभाग की टीम ने बाबूगढ़, बछलता, ददायरा, श्यामपुर, मलकपुर, बागड़पुर, बिगास, ततारपुर, सीतादेई, गजालपुर, छावनी और औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप रही जिन्हें शाम तक दुरुस्त किया गया।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
