नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण

0
24









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वृक्ष केवल हरियाली नहीं देते, बल्कि ऑक्सीजन, शीतलता, जीवनदायिनी छाया और प्रकृति का संतुलन भी प्रदान करते हैं। आज जब पर्यावरण संकट और जलवायु परिवर्तन जैसे विषय विकराल होते जा रहे हैं, ऐसे में हर एक लगाया गया वृक्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए सांसों की सौगात है। वृक्ष गंगा की स्वच्छता और जल संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत हापुड़ में दो स्थलों स्वर्ग आश्रम रोड पर बने वृद्धाश्रम एवं गढ़ रोड पर शिव नगर स्थित पार्क में वृक्षारोपण अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ गंगा मिशन को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रहा।
अभियान की विशेष उपस्थिति में शामिल रहे लोगों में अलका निम, नमामि गंगे, जनपद हापुड़ की ज़िला संयोजिका, रवि कटारिया नमामि गंगे उत्तर प्रदेश के प्रदेश सह-संयोजक, अनीता चौधरी महिला सह-संयोजिका, विधानसभा हापुड़, ऋतिक त्यागी हापुड़ विधानसभा संयोजक, करन कुमार, ईश्वर कुमार और गंगा प्रहरी भी उपस्थित रहे।
अलका निम तन-मन-धन से, ईमानदारी और समर्पण भाव के साथ इस पवित्र अभियान को निरंतर गति दे रही हैं। उनका पर्यावरण और गंगा के प्रति समर्पण प्रेरणास्पद है। चाहे तेज़ धूप हो या व्यस्त दिनचर्या, वह हर बार पूरी लगन से लोगों को जोड़ने, पेड़ों को लगवाने और जनजागरूकता फैलाने में जुटी रहती हैं। उनकी मेहनत हापुड़ में हरियाली और जनभागीदारी की नई लहर ला रही है। यह कार्यक्रम केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि “गंगा ही जीवन है” की भावना को समाज में सुदृढ़ करने का प्रयास भी रहा।

हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here