VIDEO: पेड़ पर चढ़ता तेंदुआ कैमरे में कैद

0
316






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गांव झड़ीना में तेंदुए का आतंक इलाके में बरकरार है. तेंदुआ झड़ीना के जंगल में पेड़ पर दिखाई दिया. ग्रामीणों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. तेंदुए को देख सभी के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग की टीम ने भी तेंदुए को काफी तलाशा पिंजरा लगाया लेकिन कोई सफलता हाथ ना लगी जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है.
बता दें कि झड़ीना निवासी किसान कुलदीप रविवार की देर शाम अपने खेतों पर फसलों की रखवाली के लिए जा रहा था. इसी बीच उसने एक पेड़ पर तेंदुए को देखा. तेंदुए ने गन्ने के खेतों में छलांग लगा दी जिससे सभी के होश उड़ गए. मामले की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन कुछ हाथ ना लेगा. वन विभाग ने तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है.

चूर-चूर नान वाले दे रहे हैं 20% तक की छूट: 8979755041 #EHapurNews





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here